मध्य प्रदेश मौसम ने ली करवट, यहां हुई हल्की बारिश

Avatar
Published on -
Weather-of-Madhya-Pradesh--changed-now

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। अनेक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की फुल्की वर्षा होने से तापमान में गिरावट आने का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ वर्षा की हल्की बौछारें पडऩे का अनुमान जताया है। साथ ही भोपाल में भी हल्की वर्षा की संभावनाए जताई है। 

गुजरात में उठने वाले वायु तूफान को लेकर प्रदेश में भी तेज हवाओं के चलनी की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। स्थानीय नगर निकाय व पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मध्यप्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, धार, बड़वानी और इंदौर समेत 12 से अधिक जिलों में तूफान के चलते अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने तेज हवाओं और आंधी के समय घर में रहने की अपील की है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News