मां शारदा का एक ऐसा मंदिर जहां अमर ‘आल्हा-ऊदल’ करते हैं देवी की पूजा, जानें रहस्यमयी कहानी

Lalita Ahirwar
Published on -

सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के सतना जिले (Satna district) में स्थित मैहर धाम (Maihar dham temple) विश्व प्रसिद्ध है। यह मां भवानी के 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह आदि शक्ति मां शारदा (Maa Sharda) देवी का मंदिर मैहर नगर के पास विंध्य पर्वत श्रेणियों के मध्य त्रिकूट पर्वत पर स्थित है। मैहर पर्वत का नाम प्राचीन धर्म ग्रंथों में मिलता है और इसका उल्लेख भारत के अन्य पर्वतों के साथ पुराणों में भी आया है। ऐसी मान्यता है कि मां शारदा की पहली पूजा आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा की गई थी। मैहर की माँ शारदा की नगरी में हर वर्ष शारदेय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि पर मेला लगता है, जहाँ दूर दूर से देवी भक्त अपनी अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं। आपको बता दें, इस मंदिर में भक्त 1063 सीढ़िया चढ़कर माता के दर्शन के लिये पहुंचते हैं। यहां पर प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी और श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

ये भी पढ़ें- Navratri 2021 : नवरात्रि का पहला दिन, मां शैलपुत्री को प्रसन्न करने के लिये इस विधि से करें पूजा


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar