सटोरिए के मोबाईल ने खोले ऐसे राज खुद एस.पी. हो गए हैरान, आखिर क्यों हुए फिर 6 पुलिसकर्मी निलंबित

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। सटोरिए से यारी जबलपुर पुलिस के 06 पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गई, जबलपुर एसपी ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ तीन एएसआई सहित छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किये गए इन पुलिस कर्मियों पर पिछले दिनों मदनमहल क्षेत्र में पकड़े गए शातिर सटोरिए सूरज पटेल के साथ की दोस्ती और शह सामने आई है। दरअसल मामलें का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने सूरज पटेल को पकड़ा और उसके जब्त मोबाइल को खंगाला तो जो सामनें आया उसे सुनकर खुद एस पी हैरान रह गए। आरोपी सूरज पटेल के जब्त मोबाइल में इन पुलिस कर्मियों की बातचीत का पूरी रिकॉर्डिंग मिली। जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने तुरन्त एक्शन लेते हुए इन 06 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दे दिया। मामले की जांच एसपी सिटी नार्थ संजय अग्रवाल को सौंपी है।

Bhind News : शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बाइकर्स गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक शातिर अपराधी सूरज पटेल से दोस्ती पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से एएसआई राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला और प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक, आनंद तिवारी और अजय यादव को निलंबित कर दिया। सभी को लाइन अटैच किया गया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक पिछले दिनों मदनमहल क्षेत्र में शातिर बदमाश सूरज पटेल के यहां रेड की कार्रवाई की गई थी, लगातार शिकायते मिल रही थी,की सूरज क्षेत्र में सट्टे का कारोबार करता है। आरोपी सूरज पर 78 अपराध हैं। आरोपी सहित उसकी पत्नी फातिमा और 6 अन्य सट्‌टा लिखने वाले पकड़े गए थे। आरोपी सूरज के जब्त मोबाइल की रिकॉर्डिंग में इन 6 पुलिस कर्मियों की बातचीत रिकॉर्ड मिलने पर ये कार्रवाई की गई है। पुलिस कर्मियों पर लगे गंभीर आरोपों की जांच एएसपी सिटी नार्थ संजय अग्रवाल को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur