आईपीएल सट्टा खिला रहे युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी सहित 45 लाख का समान बरामद

Avatar
Published on -

सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। एक बार फिर सतना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, पुलिस ने आई पी एल सट्टे के अवैध कारोबार कर रहे 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनके पास से ए टी एम कार्ड, नगदी, लेपटॉप,और महंगे 4 पहिया वाहन सहित 45 लाख का सामान बरामद किया है, पकड़े गए आरोपी पन्ना और छतरपुर निवासी हैं जो सतना के कोलगवाँ थाना क्षेत्र के भरहुत नगर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पब्लिक गैबलिंग एवं आई टी एक्ट के तहत मामला कायम किया है।

मंत्री हुए असहज जब उनके सामनें ही जोर-जोर से चिल्ला पड़ा ठेकेदार..

सतना पुलिस ने ईन आई पी एल का सट्टा खिलाने वाले 5 आरोपियों को पकड़कर बड़ी सफलता हांसिल की है। पन्ना और छतरपुर के शातिर आरोपियों ने सतना को शाफ्ट कार्नर के रूप में उपयोग किया था और बीते 2 माह से भरहुत नगर स्थित एक किराये के मकान में अमेजॉन सॉफ्ट  वेयर की फ्रेंचाइजी लेकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया जिनके पास से मोबाइल,लेपटॉप, 2 लाख नगद सहित 45 लाख का सामान बरामद किया गया है पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से 60 लाख के लेनदेन की जानकारी सामने आयी है। पुलिस ने आरोपियों को न्ययालय में पेश कर 2 दिन का ट्रांजिस्ट रिमांड लिया है जिससे और भी बड़े खुलासे की संभावना है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur