मप्र: ऑनलाइन होंगे शिक्षकों के तबादले, कल से कर सकेंगे आवेदन

cm rise school

 भोपाल। शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है ।राज्य शासन ने सरकारी शिक्षकों के लिए नई तबादला नीति जारी कर दी है। जिसके तहत शिक्षकों के तबादले अब सीधे आवेदन देने पर नहीं, बल्कि ऑनलाइन आवेदन करने पर ही होंगे। इसका फायदा 25 साल से तबादले का इंतजार कर रहे अध्यापक संवर्ग से शिक्षक बने कर्मचारियों के साथ ही नियमित शिक्षकों को भी मिलेगा। इनकी संख्या प्रदेश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा है। 

खास बात ये है कि बीस फीसदी से ज्यादा तबादले नही होंगें।साथ ही नीति में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा होगी वही के शिक्षकों के तबादले होंगें।स्थानांतरण आदेश १५ जुलाई तक पोर्टल के माध्यम से जारी किए जाएंगें, इसके बाद 22  जुलाई तक शिक्षकों को पदभार ग्रहण करना होगा। वही शिक्षकों-अध्यापकों को ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल भी खोल दिया गया है।  इसमें शिक्षकों और अध्यापकों के लिए 20 च्वॉइस फिलिंग का विकल्प दिया जाएगा।  तबादला नीति में पहले उन शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो गंभीर रूप से बीमार, विकलांग हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News