पुलिस और चाइल्ड लाइन ने भीख मांगते 9 बच्चे पकड़े, CWC को सौंपा

Avatar
Published on -
Police-and-child-line-caught-begging-9-children-CWC-handed-over

 ग्वालियर।  विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्ड लाइन की संयुक्त कार्रवाई में आज जौरासी के हनुमान मंदिर के आसपास भीख मांगने वाले 9 बच्चों को रेस्क्यू कर पकड़ा गया है जिन्हें काउंसिलिंग के बाद बाल संरक्षण ग्रह को सौंप दिया गया| जहाँ इन सभी को शिक्षा के साथ अच्छा जीवन देने के प्रयास किये जायेंगे, लेकिन इस कार्यवाही के दौरान प्रशासन को विरोध भी झेलना पड़ा। 

ग्वालियर में सार्वजनिक स्थल मंदिरों और बाजारों में भीख मांगने वाले सैंकड़ों मासूम नन्ने मुन्ने बच्चे देखे जाना आम बात है, ये खुद भीख नहीं मांगते बल्कि अधिकांशतः इनके मां बाप इसके लिए दोषी हैं जो इनसे भीख मंगवाते है । ग्वालियर पुलिस और चाइल्ड लाइन को ऐसे बच्चों की जानकारी मिल रही थी जो जौरासी मंदिर पर भीख मांगते हैं। इसके बाद प्लान बनाकर संयुक्त टीम ने बच्चों को पकड़ लिया। और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जहाँ से बच्चों को आश्रय भवन भेज दिया गया। स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ उनके खानपान और रहन सहन पर विशेष ध्यान दिया जाता है समय समय पर मानीटारिंग होती जिससे वे मुख्य धारा से जुड़े इसी लिए किशोर पुलिस सेल का गठन किया गया हैं और जहां तक विवाद जी बात है वह होते हैं और ज्यादातर खानाबदोश लोगों के बच्चें ज्यादा भीख मांगते देखे जाते है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News