मध्य प्रदेश में इतनी महंगी हुई बिजली, 17 अगस्त से लागू होंगी नई दरें

Electricity-expensive-in-Madhya-Pradesh-new-rates-will-be-applicable-from-August-17

भोपाल। प्रदेश की जनता को बिजली का झटका लगा है। विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार रात को बिजली की नई दरें घोषित कर दीं। आयोग ने तकरीबन 7 फीसदी दरें बढ़ा दी हैं।  नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी। इससे सितंबर में बढ़ी हुई दरों के हिसाब से बिल आएगा। राज्य की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत बिजली दर में 12.03% बढ़ोतरी की मांग की थी, लेकिन आयोग ने 7 फीसदी की बढ़ोतरी स्वीकार की है। इसके अलावा घरेलू में 5.1 और गैर घरेलू कनेक्शन के लिए 4.9 प्रतिशत की बढ़ाेतरी की गई है।

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंपनियों ने करंट का जोरदार झटका दिया है। गुरुवार देर रात मप्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी विद्युत टैरिफ में प्रदेश में बिजली के दामों में 5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। अभी बिजली यूनिट के चार स्लैब हैं। इस बार 51 से 100 यूनिट के स्थान पर 51 से 150 यूनिट तक का नया स्लैब जोड़ा गया है। सभी स्लैब की नई दरों की  यदि वर्तमान दरों से तुलना करें तो प्रति स्लैब 20 से 30 पैसे प्रति यूनिट दाम बढ़ गए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News