मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो के खिलाफ रासुका में मामला दर्ज

Major-action-against-adulteration-in-Indore

इंदौर। आकाश धोलपुरे।

मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। इसी के तहत इंदौर में दो मिलावट खोरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के नाम सिद्धार्थ जैन और शुभम सदफूले है। सिद्धार्थ जैन धेनूमार्केट में स्थित सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस का संचालक है। वहीं शुभम सदफूले भी ये ही काम करता है। 25 जुलाई को खाद्य एवं औषधि विभाग ने  सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस से दूध,दही और पनीर के सैंपल लिए थे जो कि लैब टेस्ट में फैल पाए गए है। वहीं,कार्रवाई के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में दूषित पनीर भी मिला था। लैब रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच को कार्रवाई में सम्मलित करते हुए पहले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उसके बाद रासुका की कार्रवाई की गई । अधिकारियों के मुताबिक खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है। राज्य सरकार के आदेश के बाद से अब तक इंदौर में 100 से ज्यादा सैंपल लिए गए है। फूड लैब में जो भी सैंपल फैल हो रहे है। सभी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, शुरुआत में दो मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News