झारखंड : ब्लास्ट के साथ टाटा स्टील के प्लांट में लगी भीषण आग

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील प्लांट में विस्फोट के बाद अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग सुबह 10:20 बजे के करीब लगी थी। घंटों की मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस दुर्घटना में एक कर्मचारी घायल हुआ है, जिसके पैर में गंभीर चोटें आई है। फिलहाल उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लांट के जिस हिस्से में आग लगी है, वह फिलहाल बंद था।

टाटा स्टील प्लांट में आग की सूचना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत एक्शन लेते हुए कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं और उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज के लिए कार्रवाई कर रही है।”


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj