नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख की यह मांग, लोकसभा अध्यक्ष का दिया हवाला

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने विधानसभा का मानसून सत्र पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के बाद करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सत्र की बैठक कम से कम 20 दिन रखने की बात कही है।

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में शुरुआत में लिखा है कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसलिए अब विधानसभा का मानसून सत्र इन चुनावों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बुलाया जाना चाहिए। इसके साथ ही गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि सत्र की बैठक कम से कम 20 दिन होनी चाहिए। लेकिन देखा यह गया है कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से सदन में बैठकों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। बैठकों की संख्या को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की हिमाचल प्रदेश के पीठासीन सम्मेलन में दिए गए भाषण का भी हवाला दिया है जिसमें राज्य विधानमंडल की बैठकें वर्ष में 60 से 70 करने की सिफारिश की गई है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj