इंदौर में ठंड के प्रकोप से बजुर्ग की मौत, ठंडी हवाओं से पारे में गिरावट

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। 

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सर्दी का सितम अब लोगो की परेशानी बढ़ा रहा है। इसी का परिणाम है प्रदेश की आर्थिक राजधानी में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से देर रात से लेकर सुबह तक ठंडी हवाएं चल रही है जिसका असर आम जन जीवन पर पड़ रहा है। दिसंबर माह की शुरुआत हो चुकी है जिसके ठंड की पहली दस्तक ने ही एक वृद्धा की जान ले ली बताया जा रहा है कि शहर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में अज्ञात  वृद्ध महिला की मौत हो गई जिसके बाद मंगलवार डेंटल कालेज क्षेत्र में शव मिलने  से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल वृद्धा के शव का पंचनामा बनाकर उसके शव पोस्टमार्टम के लिए एम.वाय. अस्पताल पहुंचा दिया। सयोगितागंज पुलिस की माने तो प्रारंभिक जांच में अज्ञात वृद्धा की मौत ठंड के बढ़ते असर के कारण हुई है हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। आम तौर पर निगम का अमला ठंड की शुरुआत में सक्रिय हो जाता है और जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने के साथ ही रैन बसेरों में बेसहारा लोगो के सोने की व्यवस्था की जाती है लेकिन इस वर्ष अब तक निगम प्रशासन नही जागा है लिहाजा, निगम के रवैये को लेकर सवाल उठ रहे है। इंदौर में दिन का तापमान 25 डिग्री तक नीचे चला गया है वही रात में तो स्थिति कुछ अलग ही होती है वही ठंडी हवा की रफ्तार भी 10 से 12 किलोमीटर प्रति घण्टे के हिसाब से चल रही है ऐसे में विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे है कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश के साथ ही ठंड भी तेजी से बढ़ सकती है। ऐसे में अब प्रशासन को तैयार होना जरूरी है क्योंकि सर्दी के सितम के चलते एक मौत हो चुकी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News