केंद्र ने प्याज के दाम घटाने के लिए उठाया कदम, स्टॉक लिमिट की तय

नई दिल्ली। देश में प्याज की कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक और कदम उठाया है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने प्याज की स्टॉक लिमिट को तत्काल प्रभाव से संशोधित किया है। थोक विक्रेता अब 25 टन से ज्यादा प्याज नहीं रख पाएंगे। वहीं खुदरा विक्रेता केवल 5 मीट्रिक टन प्याज रख सकते हैं। आयातकों को आयातित प्याज के लिए इन स्टॉक लिमिट से छूट दी गई है।

देशभर में प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सचिवों की समिति के बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान प्याज उत्पादन करने वाले 11 प्रमुख राज्यों के मुख्य सचिवों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट सचिव को प्याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए राज्यों द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News