कांग्रेस की वादाखिलाफी पर भाजयुमो का आक्रोश आंदोलन, प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी

जबलपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में युवाओं के लिए जो घोषणा की थी उन घोषणाओं को पूरा करने में कमलनाथ सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। जिसको लेकर अब भारतीय जनता युवा मोर्चा 19 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिले में युवा आक्रोश आंदोलन करेगा।जबलपुर में पत्रकारवार्ता करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कहा की  अपने मुख्य वादों से कमलनाथ सरकार पूरी तरह से मुकर गई है। कांग्रेस सरकार ने दो मुख्य वादे किए थे एक किसानों की कर्ज माफी का और दूसरा बेरोजगारों को 4 हजार रु बेरोजगारी भत्ता देने का। मध्यप्रदेश सरकार ने विवेकानन्द युवा शक्ति योजना के नाम से जो वादा किया था वो एक प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है। आज भी एक प्रतिशत बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला है इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार ने विवेकानंद जी के नाम को भी बदनाम करने का काम किया है। आगामी समय में युवा मोर्चा  युवा आक्रोश आंदोलन की शुरुआत 10 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन के साथ करेगा और उसके बाद 19 तारीख को मध्यप्रदेश के सभी 56 जिलों में भाजयुमो कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा देगा।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओ की हक की लड़ाई लड़ने के लिए युवा मोर्चा सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News