नरोत्तम बोले ‘नरपिशाचो के क्या अधिकार’

Avatar
Published on -

भोपाल। हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। इस घटना के बाद देशभर में खुशी की लहर है। देश भर से इस घटना को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही है। हर कोई हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहा है। आम आदमी के साथ राजनेता भी पुलिस की प्रशंसा करने में पीछे नहीं हैं। मप्र में भी नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए आरोपियों को उनके कर्मो की सजा मिलने और पीडि़ता को न्याय मिलने पर हर्ष जताया है। 

पुलिस एनकाउंटर में हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस के चारों आरोपियो की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मानव अधिकार मानवों के लिए होते है, नर पिशाचों के लिए नहीं। उन्होंने रामायण के बाली वध प्रसंग की चौपाई ‘अनुज बधू भगिनी सुत नारी। सुनु सठ कन्या सम ए चारी॥ इन्हहि कुदृष्टि बिलोकइ जोई। ताहि बधें कछु पाप न होई’॥ का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे यहां रामायण में भी बाली वध पर प्रसंग आया है। हैदराबाद पुलिस को बधाई, जिसका जो स्थान था उसने वो प्राप्त किया। नर पिशाचाों को उस स्थान पहुंचाया, जहां उनकी जगह थी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News