व्यापमं घोटाले की जांच को लेकर अपने ही विधायकों से घिरी कांग्रेस सरकार

भोपाल। कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए एक साल हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया था। जिसमें ये वचन किया गया था कि सरकार सत्ता में आने के बाद व्यापमं घोटाले की जांच करवाएगी। लेकिन सरकार ने इस ओर अभी तक कोई खास कदम नहीं उठाया है। विधानसभा के शीत सत्र में अब कांग्रेस सरकार अपने ही विधायकों के निशाने पर आ गई है। धार जिले के सरदारपुर सीट से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल, कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गेहलोत, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी और मनोज चावला ने गृह मंत्री बाला बच्चन से इस बारे में विधानसभा में सवाल किए हैं। 

दरअसल, विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने व्यापमं मामले में जांच के लिए अपनी ही सरकार को घेर लिया। चारों विधायकों ने व्यामपं मामले पर चल रहे अलग अलग प्रकरण और एसटीएफ द्वारा की जा रही जांच को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने गृह मंत्री से सवाल किया है। उन्होंने एसटीएफ की जांच को लेकर सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि क्या एसटीएफ 2006 से 2010 तक पीएमटी परीक्षा में हुए घोटाले की जांच करेगा। क्या सीबीआई 2009 से 2013 तक आयोजित आठ भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रहा है। गृह मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि, व्यापमं घोटाले में एसटीएफ द्वारा 197 लंबित मामलों में जांच की जा रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News