माफिया के खिलाफ एक्शन जारी, तीन ढाबे ध्वस्त, 10 हाइवा जब्त

जबलपुर| मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर रेत माफिया-खनन माफिया और शराब माफियाओ के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्यवाही जारी है। आज भी जबलपुर में माफिया दमन दल की टीम ने शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले और रेत का अवैध स्टॉक रखने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। शहर के अंधमूक बाईपास के पास आज माफिया दमन दल की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रेत माफिया संदीप महंत के ठिकाने को जमीदोज कर दिया है। इसके अलावा वहाँ बने तीन अवैध ढाबे को भी टीम ने जेसीबी की मदद से तोड़ दिया है। 

जानकारी के मुताबिक लंबे समय से बाईपास के पास रेत माफिया संदीप महंत ने रेत को डंप करने का ठिकाना बना रखा था।हांलकि कार्यवाही के दौरान संदीप महंत मौके पर नही थे।माफिया दमन दल की टीम ने बाईपास के पास बने अवैध तीन ढाबे भी तोडे है बताया जा रहा है कि इन ढाबो में अवैध शराब परोसी जा रही थी।इधर 30 लाख की टेक्स चोरी के मामले में 10 डम्फर भी जप्त किए गए है।अपर कलेक्टर संदीप जेआर की माने तो मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये कार्यवाही हो रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News