एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तेंदुए की खाल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर|

 तेंदुए की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को एसटीएफ और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए दोनों आरोपी मूलता रीवा के रहने वाले हैं जो कि लंबे समय से तेंदुए की खाल को जबलपुर में लाकर बेचने की फिराक में थे। एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि रीवा निवासी दोनों ही आरोपी मनमोहन नामदेव और शेलेन्द्र कुमार लंबे समय से जानवरों की खाल की तस्करी में लिप्त थे। आज सुबह एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि रीवा निवासी दोनो ही व्यक्ति तेंदुए की खाल को लेकर जबलपुर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने अधारताल के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से तेंदुए की खाल भी मिली है। फिलहाल एसटीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News