कैबिनेट में आएगा ये प्रस्ताव, नए साल में विकास के लगेंगे चौके-छक्के

भोपाल। कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री का कहना है कि विधान परिषद के गठन की तैयारी शुरु हो गई है।कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा।मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव को केंद्र को भेजा जाएगा ।केंद्र की मंजूरी मिलते ही विधान परिषद के गठन की कवायद शुरु हो जायेगी।बताते चले कि राज्य में विधान परिषद के गठन का बिन्दु कांग्रेस के वचन पत्र में है। वचन पत्र के इस बिन्दु को पूरा करने के लिए सरकार कवायद कर रही है। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस तो इसके पक्ष में है, लेकिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा इसके विरोध में है,

वही शर्मा ने पीसीसी चीफ के सवाल पर कहा कि यह फैसला राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी लेंगी।मप्र क्लियररेंस एक्ट 2019 पर कहा कि अब उद्योगपतियों को मंजूरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।आवदेन देने के साथ ही 24 घंटे के अंदर ज्यादा से ज्यादा मंजूरियां मिल सकेगी। इंदौर के बीच फिल्म सिटी बनेगी। पर्यटन विभाग सिटी बनाएगा ।गांवों में भी थियटर बनाया जाएगा, ताकि गावों की प्रतिभा को भी मौका मिल सकें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News