इंदौर की शान हैं कैलाश, अनुचित कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे : उमा भारती

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य भाजपा नेताओं पर दर्ज हुए केस के बाद उनकी संभावित गिरफ्तारी की खबरों से भाजपा आक्रामक हो गई है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने जहां सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में उतर गई हैं। उमा भारती ने विजयवर्गीय के समर्थन में एक के बाद एक 6 ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है।

इंदौर में दिए कैलाश विजयवर्गीय के आग वाले बयान पर मचे बवाल पर उमा भारती ने ट्वीट कर कहा “मैं पिछले 7 दिनों से भोपाल में हूं, आप सबको पता है कि मेरे बाएं पांव के पंजे में दो फ्रैक्चर होने के बाद भोपाल में अभी प्लास्टर कटा है, तथा अभी तीन महीने के लिए मेरी सीमित गतिविधियां ‘हैं। उन्होंने आगे लिखा “पिछले कुछ दिनों से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी के द्वारा इंदौर में हो रहे अन्याय के खिलाफ, पर दिए गए बयान पर भारी प्रतिक्रियाएं हो रही हैं। इस तरह की कार्यवाही के खिलाफ कैलाश जी ने इंदौर में बोला है वह पूरे प्रदेश में हो रहा है इसीलिए कैलाश जी की आवाज़ पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना है, कैलाश जी एवं उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है तथा सरकार की तरफ से यह बयान आया है कि उनको उनके साथियों के साथ जेल भेजा जा सकता है।” 


About Author
Avatar

Mp Breaking News