सिददीगंज क्षेत्र में दी कांग्रेस प्रत्याशी ने दस्तक, मतदाता से रूबरू हो रहे इंजीनियर

congress-candidate-cmapign

आष्टा। मोहम्मद सादिक।

विधानसभा क्रमांक 157 के हर एक गांव में एक ही चर्चा चुनाव की चारो ओर मतदाता से नेता आंकलन लगाने में लगे हुए है कि आखिर कौन की बनेगी सरकार कौन होगा आष्टा का विधायक ऐसी चर्चाएं अब आम होने लगी है। इस बार आष्टा विधानसभा में 9 उम्मीदवार मैदान में है कोई भी प्रत्याशी या उनके समर्थक अपने आप को कमजोर न मानते हुए  जीत का आकलन लगा रहे है। भाजपा से रघुनाथ मालवीय जहां मतदाताओ के बीच पहुचकर अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए उनके समर्थक रातदिन एक कर रहे है वही कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर भी अपने समर्थको के साथ रोज  दर्जनो गांव पहुच कर मतदाताओ से आाशीर्वाद ले रहे है।वही नगर मे पहुच कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में सुबह से लेकर शाम तक डटे हुए है। जहां श्री इंजीनियर मतदाताओ को कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र की चर्चा कर लोगो को बता रहे है वही भाजपा पर आरोप भी लगा रहे है। गोपाल सिंह इंजीनियर शुक्रवार को सिददीगंज क्षेत्र के धींगाखेड़ी कातला धुराड़ा सहित एक दर्जन से अधिक गांव पहुचकर लोगो का आशीर्वाद प्राप्त किया इस बीच श्री इंजीनियर का जगह जगह स्वागत सम्मान भी किया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News