भोपाल : फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस का नजर आया अलग अंदाज, हुआ हर कोई हैरान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के डीजीपी के आदेश के बाद राजधानी भोपाल में भी अलग अंदाज में पुलिस का मार्च नजर आया, शहर की सड़कों पर अचानक पुलिस अधिकारियों के साथ थानों के पुलिस बल को देखकर हर कोई चौंक गया। लेकिन जैसे ही पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर मार्च के दौरान आम लोगों से बातचीत की और बच्चों को टाफियाँ दी तो माहौल बदल सा गया।

यह भी पढ़ें… भोपाल : मैनिट के छात्र का शव पेड़ पर लटका मिला, पुलिस जुटी जांच में

पुलिस अधिकारियों से मिली टाफियाँ कहकर बच्चों ने भी पुलिस के साथ मार्च करते हुए शराब के विरोध में नारे लगाए। जहां एक और शराबियों को पुलिस ने समझाईश दी, वही दूसरी तरफ़ बच्चे भी पुलिस के साथ इस मार्च में शामिल दिखे, फ्लैग मार्च के दौरान बदमाशों के लिए पुलिस सख्त रवैया भी नजर आया , वही आम जनता और बच्चों के लिए पुलिस का अलग अंदाज दिखाई दिया। पुलिस ने भोपाल की 12 नंबर मल्टी से लेकर दाना पानी तक मार्च किया। इस मार्च में डीसीपी साईं कृष्ण थोटा, एसीपी वीरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया सहित पुलिस के जवान शामिल रहे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur