कृषि कर्मण अवार्ड में फर्जी आंकड़े पेश करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश को लगातार बीते कई सालों से कृषि कर्मण अवार्ड मिल रहा है। लेकिन अब ऐसे अफसरों की शामत आने वाली है जिन्होंने इस अवार्ड के लिए फर्जी आंकड़े पेश किए हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि अवार्ड के लिए फर्जी आंकड़े जुटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं उन्होंने पूर्व सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप भी लगाया है। 

मीडिया से चर्चा के दौरान कृषि मंत्री यादव ने कहा कि पूर्व सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने अपनी प्रसिद्धि और ऋण माफी के नाम पर सिर्फ ढोला पिटा है।  देशभर में मप्र की कृषि विकास दर 20 से 24 प्रतिशत बताई गई लेकिन सरकार बदलने पर हकीकत सामने आई। 2013-14 में माइनस 1.9 प्रतिशत, 14-15 में 1.3 प्रतिशत, 15-16 में माइनस 4.1 एवं 16-17 में 0.1 प्रतिशत थी। उन्‍होंने कहा कि इसका मतलब है कि किसान आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हो गया, यही कारण है कि किसानों की आत्महत्या में प्रदेश अव्वल रहा। उन्होंने बताया कि फर्जी आंकड़े देकर कृषि कर्मण अवार्ड लिए गए इसकी जांच की जा रही है दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News