साइबर क्राइम 5 सालों में 1700% वृद्धि पर हुई है: वरुण कपूर

Avatar
Published on -

खंडवा। सुशील विधानि। 

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. वरूण कपूर ने खण्डवा के गौरीकुंज सभाकक्ष में स्कूली छात्र-छात्राओं को साईबर अपराध क्या है, और उससे कैसे बचा जा सकता है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। एडीजी डॉ. कपूर ने विद्यार्थियों से कहा कि हम जिस दुनिया में जी रहे है, यही हमारी वास्तविक दुनिया है और यह सबसे बेहतर है। जबकि हम किसी कम्प्यूटर यंत्र या नेटवर्क से जुड़कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते है वह हमारे ही द्वारा बनाई गई वर्चुअल दुनिया है। वर्चुअल दुनिया में ही साईबर क्राईम पनप रहे है। इन साईबर क्राईम से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय है कि हम जागरूक रहे तथा सायबर क्राइम के बारे में जानकारी रखे। उन्होंने इस दौरान सभी को सलाह दी कि बिना सोचे समझे किसी अंजान व्यक्ति को अपने बारे में मोबाईल या कम्प्यूटर के माध्यम से जानकारी न दे। इस दौरान डीआईजी श्री एमएस वर्मा, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार सहित जिले के विभिन्न पुलिस अधिकारी व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।एडीजी डॉ. कपूर ने अपने संबोधन के दौरान मौजूद विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे। प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को एडीजी डॉ. वरूण कपूर ने प्रमाण पत्र व गोल्डन बेज भी प्रदान किए। पुरस्कृत भी किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News