अल्लाह के मेहमानों के लिए शहर ने बिछाईं पलकें, उलेमाओं ने बयानों में दिया इंसानियत का पैगाम

भोपाल। शुक्रवार की सुबह शुरू हुई रूहानी महफिल में शिरकत करने के लिए पहुंचने वालों का सिलसिला गुरूवार रात से ही शुरू हो गया था। भोपाल रेलवे स्टेशन, विभिन्न बस स्टेंडों और शहर के कई स्थानों से जमातियों को वाहन द्वारा इज्तिमागाह पहुंचाने के लिए मुफ्त इंतजाम किए गए हैं। जमातियों की खिदमत के लिए शहर मेजबान बनकर खड़ा दिखाई दे रहा है और जमातियों को अल्लाह का मेहमान मानकर उनके लिए बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। लाखों जमातियों के इज्तिमागाह पहुंचने के अलावा फिलहाल जमातों की आमद का सिलसिला जारी है। 

72वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार सुबह मुकामी उलेमा अली कदर साहब के बयान के साथ हो गया है। सुबह फजिर की नमाज के बाद शुरू हुए तकरीर-ओ-बयान के दौर में शामिल होने के लिए जमातों का पहुंचने का सिलसिला गुरूवार रात से शुरू हो गया था। देशभर की सैकड़ों जमातों के साथ श्रीलंका, मलेशिया, इन्डोनेशिया, जार्डन, अमेरिका, यूके, अफगानिस्तान, रूस, कंबोडिया, इंग्लैंड, तिरिकिस्तान, वियतनाम सहित कई मुल्कों की जमाते इज्तिमा में शिरकत कर रही हैं। जहाँ जमातों के ठहरने के इन्तजाम करीब 70 एकड़ में लगे पांडाल में किए गए हैं। वहीं विदेशी जमातों को मस्जिद हफीज में ठहराया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News