देशभर से आए खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का दिखाया दम

शमशाबाद। विपिन शर्मा।                     

65 भी राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत के हर कोने से आए खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया शमशाबाद में पहली बार आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को देखने के लिए शमशाबाद व उसके आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में दर्शक मैदान पर उपस्थित रहते हैं जो  सुबह 9:00 बजे से मैच शुरू होते हैं जो रात 11:00 बजे तक चलते रहते हैं जिसमें शमशाबाद के नागरिक अपने परिवारों के साथ शाम से रात 10:00 बजे तक मैचों का लुफ्त उठा रहे हैं आज सुबह से लेकर शाम तक 10 मैच खेले गए जिसमें छत्तीसगढ़ ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दादर नगर हवेली को 3- 0 से हराया वहीं कर्नाटक ने बिहार को 3-2 से मात दी राजस्थान ने झारखंड को 3-0 से हराया हरियाणा ने एनबीएस 3-0 मात दी दिन भर के मैचों में सबसे रोमांचक मुकाबला मध्यप्रदेश और चंडीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें अंतिम समय तक किसी भी टीम की जीत की संभावना नहीं  थी लेकिन अंतिम समय में चंडीगढ़ ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को 3-1 से हरा दिया मैचों को संपन्न कराने के लिए संपूर्ण भारत से राष्ट्रीय स्तर के मैच रेफरी नियुक्त किए गए हैं जिनमें आरडी पठारी , वीरेश सिंह बघेला ,आर एस द्विवेदी, छतर सिंह ,एसबी श्रीवास, मैचों में उपस्थित संकुल प्राचार्य आशीष सक्सेना ,  दिनेश विश्वकर्मा ,मांगीलाल महेश्वरी ,विनोद बड़ों ने ,अंबुज सोनी ,आदि उपस्थित रहते हैं


About Author
Avatar

Mp Breaking News