पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने खुद बना लिया तालाब, दूर होगी अब पानी की किल्लत

खंडवा। सुशील विधानि।

आदिवासी विकासखंड खालवा के ग्राम मुहनिया में गर्मी के मौसम में ग्रामीण जल समस्या से इस कद्र त्रस्त हो गए थे कि उन्हें गाँव छोड़ कर पलायन करना पड़ रहा था। मवेशियों को भी पीने तक पानी उपलब्ध नहीं होने से उनकी जान पर बन आती थी। ग्रामीण जीवन अस्तव्यस्त हो गया था। इस स्थति को देखते हुए गाँव की 55 कोरकू महिलाओं के समूह ने ग्राम की लछमी बाई पति फत्तू 50 वर्ष के नेतृत्व में तालाब निर्माण का कार्य शुरू किया था, बारिश के मौसम में तालाब में पानी इकट्ठा हुआ। अब यह तालाब बारिश से लबालब हो गया है। जलस्तर बढ़ने से खेतों को पर्याप्त पानी मिला और फसलें भी लहलहा उठी। अब ग्रामीणों को अपना गांव छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बताया जाता है कि इस तालाब तालाब को बनाने में एक महिने से अधिक का समय लगा। तालाब बनाने के कार्य में स्पंदन सेवा समिति द्वारा मदद की गई। ग्रामीण महिलाएं प्रतिदिन 5 घंटे तालाब खोदने का काम करती थी, इसके एवज में इन्हें पैसों के स्थान पर अनाज दिया जाता हैं। गाँव में प्रति वर्ष गर्मी के मौसम में स्थति बहुत ही दयनीय हो जाती हैं। इलाके में आस पास कोई नदी या तालाब न होने के कारण पानी की विकट समस्या से अब ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News