अंतरराज्जीय गिरोह के चारों शातिर बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ किलो सोना जब्त

खंडवा ।सुशील विधानी।
नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लूट व ठगी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के चारों बदमाश चैन्नई पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं । चैन्नई की पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जाएगी । पुलिस ने आरोपितों को ट्रांजिक रिमांड पर लिया है । चैन्नई के अलग अलग थानों में सात से अधिक लूट के प्रकरणों में आरोपित नामजद है । कुछ ही दिन पहले बदमाशों ने चैन्नई केसी – टू ऐलिफेंट गेट थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था । इंदौर पुलिस भी आरोपितों से पूछताछ कर सकती है । भोपाल के हनुमान गंज और इंदौर के सराफा बाजार में आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था ।

गुरुवार को चैन्नई से डीएसपी लक्ष्मण अपने साथ पांच पुलिसकर्मियों को लेकर खंडवा पहुंचे । सुबह से चैन्नई पुलिस ने कोतवाली थाने में आमद दे दी थी । थाने में नगर पुलिस अधीक्षक ललीत गठरे , टीआई बीएल मंडलोई से डीएसपी लक्ष्मण ने आरोपित अब्बू हैदर अली पिता हाजी अली ( 52 ) , मेहंदी हसन पिता राहत अली ( 46 ) , शाहीद पिता रफीक ( 33 ) और हसन पिता आजम सैयद ( 21 ) सभी निवासी संजय नगर क्षेत्र भोपाल को लेकर जानकारी ली । इसके बाद उन्होंने सीटूऐलिफेंट गेट थाना में चारों आरोपितों पर दर्ज अपराध के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि आरोपितों पर सात से अधिक केस दर्ज है । अंतरराज्जीय गिरोह के चारों शातिर बदमाशों को शुक्रवार को चैन्नई ले जाया गया ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News