T20 World Cup Pakistan Team Coach: T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरूआत 1 जून से होने वाला है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिले रहे हैं। पाकिस्तान ने अब T20 वर्ल्ड कप के पहले टीम के हेड कोच की नियुक्त कर दी है। वनडे और T20 फॉर्मेट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बनाया है। बड़ी बता यह है कि इसी खिलाड़ी के कोच रहते हुए भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में विजय हासिल की थी।
इस खिलाड़ी को बनाया हेड कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टीम के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को वनडे और T20 फॉर्मेट का हेड कोच नियुक्त किया गया है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के ही पूर्व खिलाड़ी मिकी अर्थर के हटने के बाद बोर्ड द्वारा तीनों फॉर्मेट के लिए कोच की तलाश की जा रही थी। वहीं अब गैरी कर्स्टन को वनडे और T20 फॉर्मेट के लिए हेड कोच बनाया है।
टेस्ट के लिए इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी फॉर्मेटों के लिए कोच की नियुक्ति का ऐलान कर दिया है। जहां व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए गैरी कर्स्टन को हेड कोच बनाया गया है। वहीं रेड बॉल क्रिकेट (टेस्ट क्रिकेट) के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को हेड कोच बनाया है। इसके अलावा बोर्ड ने सभी फॉर्मेटों के लिए अजहर महमूद को असिस्टेंट कोच के रुप में नियुक्त किया है।
गैरी कर्स्टन की कोच में 28 बाद जीता था भारत
गौरतलब है कि साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इस दौरान टीम के कोच गैरी कर्स्टन ही थे। वहीं इनके कोच रहते हुए भारतीय टीम वनडे और टेस्ट रैकिंग में भी शीर्ष पर था। इसके अलावा गैरी कर्स्टन ने साल 2011-13 तक साउथ अफ्रीका की टीम के भी कोच रह चुके हैं। गैरी कर्स्टन वर्तमान समय में IPL में गुजरात टाइटंस को कोच कर रहे हैं।
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 28, 2024