कांग्रेस विधायक ने खोला CM के खिलाफ मोर्चा, कल विधानसभा के बाहर देंगे धरना

kamalnath

भोपाल।पूजा खोदाणी।
सालों बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस की सरकार ने भले ही प्रदेश में एक साल पूरा कर लिया हो लेकिन अबतक विधायकों और मंत्रियों से पटरी नही बैठा पाई है। आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हो रहे है।कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह और हरदीप डंग के बाद ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल ने चिट्ठी लिखकर सीएम कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।इसी के चलते आज उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही का भी बहिष्कार कर दिया और अब कल शनिवार को विधानसभा के बाहर धरना देने की तैयारी में है।वही मुन्नालाल द्वारा लिखा गया दो पेज का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।मुन्नालाल सिंधिया के करीबी माने जाते है ।

विधायक की इस धमकी के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात ये है कि विधायक की नाराजगी उस समय सामने आई है जब सिंधिया के डिनर डिप्लोमेसी को लेकर सियासत गर्म है। वही आज सिंधिया सात महिने बाद पीसीसी में दौरा करने पहुंचे और कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा की। सुत्रों की माने तो विधायक को मनाने की कोशिश की जा रही है।चुंकी निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस कोई रिस्क नही लेना चाहती, कांग्रेस नही चाहती की आपसी फूट का बीजेपी फायदा उठाए। यही वजह है कि हाल ही में पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान देने वाले विधायकों पर पार्टी द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है।हालांकि नसीहत जरुर दी गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News