दलित युवक को जिंदा जलाने के मामले में सरकार के खिलाफ भाजपा का जंगी प्रदर्शन का एलान

भोपाल। सागर में अनुसूचित जाति के एक युवक को जिंदा जलाए जाने के मामले में सियासत जारी है। भाजपा लगातार इस मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लापरवाही बरतने और मामले को दबाने के आरोप लगाती रही है। वहीं अब भाजपा इस मुद्दे को लेकर सडक़ पर उतरने की तैयारी में है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक युवक धनप्रसाद के पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए जंगी प्रदर्शन का एलान किया है।

सागर में दलित युवक का जिंदा जलाने के मामले में अब भाजपा ने सडक़ पर उतरने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को सागर में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन कर सरकार से पीडि़त परिवार को न्याय की मांग की जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में कहा कि सागर में दलित नौजवान धनप्रसाद अहिरवार को जिंदा जला दिया गया। अकेला धनप्रसाद का परिवार उस मोहल्ले में रहता था जिसे कई दिनों से परेशान किया जा रहा था। दलित नौजवान ने सरकार से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन उसे सुरक्षा नहीं मिली और अंतत: बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए कि घर में घुसकर उसको जिंदा जला दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News