शिवराज ने सोनिया से पूछे सवाल, राहुल गांधी से कहा- जवाब तैयार करवाएं

भोपाल।
गृह मंत्रालय द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर किए बड़े खुलासे के बाद सियासत गर्मा गई है।
रिपोर्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल का नाम सामने आने के बाद राजनैतिक पार्टियों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने भी ट्वीट कर एक के बाद कांग्रेस पर हमला बोला है। वही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया है कि मैडम सोनिया गांधी देश की जनता को जवाब दें, क्या आपको मालूम था कि आपकी पार्टी के नेता दंगे भड़काने के लिए पैसों का लेन-देन कर रहे हैं? वही राहुल गांधी से जवाब तैयार कर देश को जवाब देने को कहा है।

शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि Popular Front of India’ संगठन ने #CAA विरोधी प्रदर्शन होने के दौरान 73 बैंक खातों में करीब 120 करोड़ रुपये जमा किए।आश्चर्य की बात तो यह है कि शांति का ढिंढोरा पीटने वाले कांग्रेस के ‘बुद्धिजीवी’ नेता कपिल सिब्बल जी को 77 लाख रुपये मिले हैं। क्या सिब्बल साहब इसका जवाब देंगे? अब या तो सिब्बल साहब ने कांग्रेस के पार्टी फंड के लिए पैसे लिए हैं, या ‘Popular Front of India’ उनका क्लाइंट है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर #CAA विरोधी प्रदर्शन और हिंसा कराने के लिए पत्थरबाज़ों और दंगाइयों को मैडम सोनिया गांधी, सिब्बल साहब और कांग्रेस ने पैसे पहुँचाये हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News