अभी से हार का ठीकरा EVM पर फोड़ रही कांग्रेस : नरेन्द्र सिंह तोमर

Avatar
Updated on -
Union-Minister-Narendra-Singh-Tomar-attack-the-Congress-for-evm

भोपाल

मध्यप्रदेश में  230 विधानसभाओं पर मतदान किया जा रहा है, लेकिन प्रदेशभर से ईवीएम मशीन खराब होने की खबरे आ रही हैं। अब तक राज्य में 100 से ज्यादा मतदान केंद्रों (भोपाल, सतना, भिंड, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खरगोन) पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली हैं।इससे ना सिर्फ मतदान प्रभावित हुआ है बल्कि मतदाताओं को भी  घंटों लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि शिकायत के बाद यकायक मशीन बदलने का भी सिलसिला जारी है। वही ईवीएम गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जहां ईवीएम मशीन खराब हुई है वहां पुर्नमतदान कराए जाने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा मतदान पर सवाल उठाने को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News