आदिवासी चेहरा हो सकता है कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के शनिवार को ग्वालियर में पीसीसी को लेकर दिए गए बयान के बाद प्रदेश में जमकर सियासत गर्मा गई है। एक बार फिर दावेदारों के बीच पीसीसी चीफ बनने की होड़ सी लग गई है। सूत्रों की मानें तो यह बात लगभग तय हो चुकी है कि मध्य प्रदेश के आदिवासी वर्ग को लुभाने के लिए प्रदेश कांग्रेस आदिवासी प्रदेशाध्यक्ष को प्रोजेक्ट कर सकती है। इस दौड़ में प्रमुख रूप से कांतिलाल भूरिया का नाम सबसे आगे है। उसके साथ-साथ बिसाहू लाल सिंह भी अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं।वही हालिया घटनाक्रम को देखते हुए सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें तेज है। सुत्रों की माने तो कांग्रेस उन्हें राज्यसभा भेज प्रदेश में उनका दखल कम करना चाहती है।माना जा रहा है कि अगर नाथ के करीबी को पीसीसी अध्यक्ष बन जाता है, तो चार साल में उसके लिए कोई समस्या नहीं होगी।

दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस को जल्द नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा ।ग्वालियर में यह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। शनिवार को दिल्ली स्थित कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक हुई थी। जिसमें मुख्य रूप से कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह ,अरुण यादव,जीतू पटवारी, मीनाक्षी नटराजन उपस्थित थे। दीपक बाबरिया की अध्यक्षता हुई समन्वय समिति की बैठक में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के बारे में विचार विमर्श हुआ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News