‘महाराज’ का ‘राजा’ से मुलाकात पर इंकार!

Big-challenge-before-the-Congress-to-play-the-role-of-loser-giant-leaders

भोपाल।
सुबह तक मीडिया में यह खबर थी कि प्रदेश की सियासत में चल रही उठापटक के बीच विपरीत ध्रुव माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोमवार को गुना में बंद कमरे में 45 मिनट की मुलाकात होने वाली है। दिग्विजय सिंह के ऑफिशियल टूर प्रोग्राम में गुना के सर्किट हाउस में सिंधिया के साथ 45 मिनट की मुलाकात का वक्त रखा गया है।दोनों नेता दिल्ली से आ रहे हैं। लेकिन अब सिंधिया के जारी टूर प्रोग्रम में इस मुलाकात का जिक्र तक नहीं किया गया है।वही सिंधिया के लेटर जारी होने के थोडी देर बाद दिग्विजय का संशोधित दौरे का लेटर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने सिंधिया से मुलाकात वाला पाइन्ट हटा दिया है। ऐसे में सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगना शुरु हो गए है।लेटर में मुलाकात के जिक्र का ना होना सिंधिया की पार्टी से चल रही नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया का टूर प्रोग्रम जारी किया गया है। इस टूर प्रोग्राम में दिग्विजय सिंह से मुलाकात का कोई जिक्र नहीं है। सिंधिया के लेटर में गुना में जनसंपर्क का उल्लेख किया गया है। जबकि दिग्विजय सिंह ने अपने लेटर में लिखा था कि 1 बजकर 15 मिनट में वो गुना के सर्किट हाउस में कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करेंगे।दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को गुना के सर्किट हाउस में बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच 45 मिनट की मुलाकात की बात कही गई थी। लेकिन सिंधिया के टूर प्रोगाम जारी होने के बाद दिग्विजय ने अपने कार्यक्रम में संशोधन किया है और सिंधिया से मुलाकात वाला पाइन्ट हटा दिया है। इस मुलाकात को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन सिंधिया के इस लेटर ने अटकलों पर विराम लगा दिया है।वही सिंधिया के टूर प्रोगाम के बाद दिग्विजय के टूर प्रोग्राम में संशोधन ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News