जेल गए पूर्व एसडीओपी , रेत कारोबारी से रिश्वत लेते कैमरे में हुए थे कैद

संदीप कुमार/जबलपुर। रेत कारोबारियों से रिश्वत लेने के मामले में फंसे पूर्व एसडीओपी को लोकायुक्त अदालत ने जेल भेज दिया है। सोमवार देर रात लोकायुक्त पुलिस उन्हें केंद्रीय जेल जबलपुर लेकर गई। एसडीओपी एसएन पाठक जबलपुर के पाटन अनुभाग में पदस्थ थे जहाँ कुछ दिनों पहले उनका रेत कारोबारियों से पैसे लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद गृह विभाग ने उन्हें मुख्यालय अटैच कर दिया। इसी बीच एसएन पाठक के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भी जाँच शुरू कर दी। लोकायुक्त की जाँच में सामने आया कि पूर्व एसडीओपी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने पूर्व एसडीओपी के जबलपुर, भोपाल सहित बनारस के पैतृक निवास पर भी छापा मारा था। अभी तक कि जांच में सामने आया है कि एसडीओपी ने मकान, प्लाट, सोने के जेवर सहित अपने अलग अलग खातों में अटूट सम्पति जोड़ रखी थी।

मेडिकल परीक्षण के दौरान बीमार होने का किया नाटक


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News