पीएम मोदी की घोषणा- “मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए मंगलवार रात बारह बजे से 21 दिन के लिये सम्पूर्ण देश में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि एक हफ्ते के अंदर ये उनका दूसरा संबोधन है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और उसके बचाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि मैं आज एक बार फिर कोरोना वैश्विक महामारी पर आपके बीच आया हूं। 22 मार्च को जो हमने संकल्प लिया था जनता कर्फ्यू का उसे सबने सहयोग दिया। एक दिन के जनता कर्फ्यू में सबने दिखा दिया कि जब कोई संकट आता है तो हम भारतीय कैसे उसका मिलकर मुकाबला करते हैं। आप सब प्रशंसा के पात्र हैं। कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों के बावजूद अन्य कई देशों में कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है। सभी विशेषज्ञ भी कह रहे हैं कि कोरोना से लड़ने का एकमात्र विकल्प है। सोशल डिस्टेंसिंग मतलब एक दूसरे से दूर रहना। पिछली बार मैेंने कहा था मैं आपसे कुछ सप्ताह मांगने आया हूं और आज मैं आपसे आपके तीन हफ्ते मांगता हूं।

देश में 21 दिन का लॉकडाउन, केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं के लिये 15 हज़ार करोड़ रूपये का प्रावधान


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News