सिंधिया ने क्यों कहा- “टेलीफोन पर करें मुझसे संपर्क”, देखिये वीडियो

ग्वालियर/अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार अपनी तरफ से बचाव के हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेषज्ञों की सलाह पर पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है। इस बीच प्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंह समेत अन्य राजनेता लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने और घर के अंदर ही रहने की अपील कर रहे हैं। वहीं अब वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक नया वीडियो जारी किया कर इस समय एकजुट रहने की अपील की है।

प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉक डाउन के समर्थन में सिंधिया पहले ही एक वीडियो जारी कर चुके हैं, अब अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होने एक और वीडियो मैसेज पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का मुकबला हमें एकजुटता से करना होगा । प्रधानमंत्री द्वारा की गई लॉक डाउन की घोषणा का पालन हमें खुद के लिए ही नहीं बल्कि परिजनों, प्रदेश और देश के लिए करना है और इस वातावरण में सुरक्षित रहना जरूरी है। सिंधिया ने कहा कि मुझे मालूम है कि इस समय बहुत से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में हमारे कार्यकर्ता सदैव आपकी मदद के लिए उपलब्ध है और मैं भी टेलीफोन पर आपके लिए सदैव उपलब्ध हूँ। आपको कोई भी कठिनाई आये आप मुझसे टेलीफोन पर संपर्क कर सकते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News