Lok Sabha Elections 2024 : कमलनाथ ने महंगाई के मुद्दे पर BJP को घेरा, जनता से जीवन और भविष्य से जुड़े मुद्दों के आधार पर वोट देने की अपील

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और देश की जनता बराबर इस बात को कह रही है कि जनता महंगाई से त्रस्त है और उसके ऊपर बेरोजगारी की मार पड़ रही है, लेकिन भाजपा सरकार इन बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं थी। अब रिजर्व बैंक के सर्वे ने भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत की जनता पर एक तरफ महंगाई की मार है तो दूसरी तरफ लोगों की आमदनी घट रही है।

Kamal Nath

Lok Sabha Elections 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई आसमान छू रही है और आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि एक तरह महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ आमदनी घट रही है। ऐसे में लोग अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें। उन्होंने जनता से अपने भविष्य से जुड़े मुद्दों के आधार पर वोट देने की अपील की।

‘बढ़ती महंगाई, घटती आमदनी’

एक्स पर कमलनाथ ने लिखा है कि ‘देश के सामने बढ़ती महंगाई और आम आदमी की घटती आमदनी सबसे बड़ा संकट है। मार्च के महीने में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किए गए कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे में भी यह बात और स्पष्ट होकर सामने आ गई है। सर्वेक्षण में शामिल 72% लोगों ने कहा कि उनकी आमदनी या तो घट गई है या पिछले साल के स्तर पर ही है। वहीं 90% लोगों ने कहा कि सामान की कीमत पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा बढ़ गई है।’

‘कांग्रेस को वोट देने की अपील’

उन्होंने कहा कि  ‘कांग्रेस पार्टी और देश की जनता बराबर इस बात को कह रही है कि जनता महंगाई से त्रस्त है और उसके ऊपर बेरोजगारी की मार पड़ रही है, लेकिन भाजपा सरकार इन बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं थी। अब रिजर्व बैंक के सर्वे ने भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत की जनता पर एक तरफ महंगाई की मार है तो दूसरी तरफ लोगों की आमदनी घट रही है। लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई के बीच वह अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें। मैं देश की जनता से अपील करता हूं कि वह इस लोकसभा चुनाव में भावनात्मक मुद्दों की जगह, अपने जीवन और भविष्य से जुड़े मुद्दों पर वोट दे और एक सुखी और समृद्ध राष्ट्र की नींव रखें।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News