सरकार बदलते ही मप्र हाई कोर्ट में दूसरी बार महाधिवक्ता बने पुरुषेन्द्र कौरव

भोपाल।
जबलपुर वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव को मध्यप्रदेश का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया। कौरव पहले भी शिवराज सरकार में महाअधिवक्ता रह चुके है। प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी को दूसरी बार महाधिवक्ता बनाया गया हो।

दरअसल, पिछले दिनों एमपी में कमलनाथ सरकार के गिरते ही मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विधि एवं विधायी कार्यविभाग के प्रमुख सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए जब सत्ताधारी पार्टी और उसके मुख्यमंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है, तो यह मेरा नैतिक दायित्व है कि अपने पद से त्यागपत्र दे दूं। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अगला महाधिवक्ता कौन होगा? लेकिन गुरुवार को इन सब बातों पर विराम लग गया और कौरव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News