गरीब परिवारों की मदद के लिए किन्नर समाज ने बढ़ाए हाथ

डिंडौरी। प्रकाश मिश्रा। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है इसी वैश्विक महामारी से बचाओ की जंग में हर कोई आगे बढ़कर आर्थिक रूप से देश का सहयोग कर रहा है ऐसे में ही समाज के एक हाशिए पर पड़े किन्नर समाज ने आपदा की इस घड़ी में गरीब परिवारों की मदद के लिए अपने भंडार खोल दिए हैं ।

पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के चलते लॉक डाउन के कारण रोजाना मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करने वाले मजदूर गरीब और बेसहारा लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे समय में समाज के हाशिए पर गिने जाने वाला किन्नर समाज ऐसे परिवारों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। जिला मुख्यालय में रहने वाले किन्नर समाज के लोगों ने इस भयावह त्रासदी के समय गरीब परिवारों की मदद करते हुए अनाज फल और वस्त्र बांटकर मुसीबत की इस घड़ी में उनका हौसला बढ़ाया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News