कोरोना पॉजिटिव IAS घर से ही कर रहीं काम, सीएम बोले-‘आप हमारे योद्धा’

भोपाल| मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से ब्यूरोक्रेसी भी नहीं बच पाई है| आईएएस अधिकारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं| प्रमुख सचिव स्वास्थ पल्लवी जैन गोविल कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, हालांकि रिपोर्ट आने के बाद भी उन्होंने कल एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया| वहीं अभी भी वह घर से ही काम कर रही हैं| रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंस में वे उपस्थित रही और उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं और घर से काम कर रही हूं| इस दौरान सीएम ने आईएएस की सराहना की|

कोरोना की समीक्षा बैठक में पल्लवी कोविल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुई | पल्लवी गोविल ने मुख्यमंत्री को बताया कि मैं ठीक हूं और घर से काम कर रही हूं । सेल्फ कोरेंटाइन जरूर हूं लेकिन काम करने में सक्षम हूं और 10 से 12 घंटे प्रतिदिन काम कर रही हूं । वहीं चीफ सेक्रेट्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि पल्लवी काम नहीं करेगी तो जरूर वे बीमार हो जाएंगी । मुख्यमंत्री ने पल्लवी गोविल के काम के प्रति समर्पण को देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया, कहा कि आप हमारे योद्धा है । आप अपना ख्याल रखे और प्रदेश को कोरोना संकट से मुक्त कराने में जुटे रहे ।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News