भोपाल में श्रमिकों के लिए लगाए गए शिविर बने वरदान, आयुष्मान कार्ड,आभा आई डी बनाने के साथ ही गंभीर बीमारियों और टीबी, कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग भी

सोमवार से बेरसिया, कैंची छोला, परिहार चौराहा, मीनाल चौराहा - अयोध्या नगर, बाग मुग़लिया में भी लगेंगे ये शिविर

Avatar
Published on -

BHOPAL NEWS : स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा श्रमिकों हेतु आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 10 हजार से भी अधिक श्रमिकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसमें जहाँ बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड व आभा आई डी बनाये जा थे हैं वही श्रमिक उतनी ही दिलचस्पी ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और आँखों की जाँच में ले रहे हैं। आँखों की जाँच की Mobile Van सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वयस्क BCG टीकाकरण को भी व्यापक स्वीकार्यता मिल रही है।

बन रहे हितग्राही कार्ड 
श्रमिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ये शिविर प्रतिदिन सुबह 7.00 बजे से लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड ,आभा आई डी बनाने, क्षय रोग व कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की जा रही है। वयस्क बीसीजी टीका भी शिविरों में लगाया जा रहा है।

सोमवार से और भी कई जगहों पर शिविर 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि श्रमिकों में शिविर की स्वीकार्यता के मद्दे नज़र अगले हफ़्ते ये शिविर भोपाल के पुराने श्रमिक पीठों पर के साथ कुछ नये स्थानों आयोजित किए जाएँगें । स्वास्थ्य जांच के साथ साथ आभा आईडी एवं पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। शिविरों की जानकारी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमिकों को दी जा रही है, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक श्रमिक लाभान्वित हो सकें। नगर पालिक निगम द्वारा शिविर स्थल पर बैठक व्यवस्था की गई है तथा निगम कर्मचारियों द्वारा भी इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

शिविर स्थल-
बाग मुग़लिया, ललिता नगर- कोलार रोड, जिंसी चौराहा, लालघाटी चौराहा , करोंद चौराहा, 10 नंबर मार्केट, नेहरू नगर चौराहा, परिहार चौराहा, इतवारा, आनंद नगर चौराहा, इंद्रपुरी, मीनल द्वार-अयोध्या नगर चौराहा, कैंची छोड़, बेरसिया- मुख्य बाज़ार में शिविर लग रहे है


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News