आईपीएस अफसरों की मीटिंग में क्यों हैरान हुए CM कमलनाथ

Why-cm-surprised-in-meeting-of-IPS-officers-in-phq-bhopal

भोपाल| मध्य प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं| नई सरकार में अधिकारियों की जमावट होनी है| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दो टूक कहा है कि लम्बे समय से एक ही जगह जमे अफसर हटाए जाएंगे|  सीएम बुधवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक की| इस दौरान कमलनाथ हैरान हो गए, मीटिंग में अधिकारियों का परिचय जानते समय सीएम हैरान हो गए। जब उनका परिचय दो आईपीएस अधिकारी संजय राणा और पवन जैन से हुआ, यह साढे सात साल से एक ही स्थान पर पोस्टेड हैं| 

बता दें कि संजय राणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक हैं, वहीं पवन जैन एडीजी, प्लानिंग शाखा हैं| बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने साफ़ कहा कि सालों से एक ही जगह जमे रहने की जो प्रथा है वह समाप्त होगी| उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर अधिकारियों की पोस्टिंग की जायेगी, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि डीजीपी की हर बात से सहमत हूँ। मैं चाहता हूं कि अफसरों को उनकी क्षमता के आधार पर ही पोस्टिंग मिले। किसी की पंसद से पोस्टिंग अब नहीं दी जाएगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News