अब कौनसी ‘ऊंची छलांग’ लगाना चाहते हैं शिवराज

which-high-jump-want-ex-cm-Shivraj-in-future-

भोपाल| मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान अब बदले बदले नजर आ रहे है, मुख्यमंत्री की मर्यादा में रहकर सरल और सहज दिखने वाले शिवराज अब खुल गए हैं और लोगों को सन्देश दे रहे हैं कि मैं सीएम भले ही न रहा हूँ लेकिन मैदान नहीं छोड़ा है, अभी उन्हें लम्बी पारी खेलनी है| सीएम हाउस छोड़ने से पहले बुधनी से आये लोगों के बीच भी शिवराज ने कहा कि चिंता की बात नहीं है, कोई चिंता न करे ‘टाइगर अभी जिन्दा है, कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता है| सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद शिवराज किस भूमिका में होंगे यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन ट्वीटर पर भी खासा सक्रिय रहते हुए लोगों के ट्वीट के जवाब भी दे रहे हैं और बीच बीच में कुछ न कुछ ऐसा गुल छोड़ रहे हैं, जो सुर्खियां बन रहा है| अब उन्होंने एक लम्बी छलांग की बात कही है, | शिवराज अपने ट्वीट में अक्सर कोई कोई न संकेत देते रहे हैं, अब लम्बी छलांग का क्या मतलब है इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं| 

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि “हर एक लम्बी दौड़ या फिर ऊँची छलाँग से पहलें दो क़दम पीछे हटना पड़ता हैं”| बता दें कि इससे पहले शिवराज के केंद्र में जाने के कयास लगाए जा रहे थे| लेकिन सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कह दिया था कि वह केंद्र नहीं जाएंगे और मध्य प्रदेश में जियेंगे और यही मरेंगे| लेकिन शिवराज के स्पष्ट रूप से केंद्र में न जाने के बयान से संगठन भी पशोपेश में है, क्यूंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और संगठन शिवराज को बड़ी भूमिका दे सकता है| तीन राज्यों की हार के बाद बीजेपी के लिए आम चुनाव आसान नहीं होंगे, इसलिए मध्य प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा सीटें जितनी होंगी, ऐसे में शिवराज के लोकसभा चुनाव न लड़ने पर भी संगठन एक्शन ले सकता हैं, उनके केंद्र में जाने की संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं| इस बीच उनके इस ट्वीट के कई मतलब निकाले जा रहे हैं, क्यूंकि मध्य प्रदेश में वह सर्वोच्च पद पर थे, इससे ऊंची छलांग मध्य प्रदेश के लिए तो हो नहीं सकती| कहीं उनका इशारा केंद्र की ओर ही तो नहीं है| क्या शिवराज मन बना चुके हैं|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News