बड़ी राहत: MP के प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने लागू की ये योजना

SHIVRAJ SINGH

भोपाल।कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश की शिवराज सरकार ने मजदूरों को बड़ी राहत दी है।सरकार ने लॉकडाउन में मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना लागू कर दी है। इसके लिए जिला कलेक्टरों को क्रियान्वयन के दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए है।बता दे कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने 15 अप्रैल को इस योजना को घोषित किया है। अभी तक अन्य राज्यों में फँसे 15 हजार प्रवासियों की मोबाइल नम्बर सूची बना ली गई है।

दरअसल, कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में मध्यप्रदेश के अन्य राज्यों में फँसे मजदूरों की सहायता के लिए ‘मुख्यमंत्री प्रवासी सहायता योजना-2020’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी जिला कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। योजना में प्रवासी मजदूरों की जानकारी, पता, मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी एकत्रित कर तात्कालिक आवश्यकता भोजन,दवाई आदि के लिए उन्हें 1000 रुपये दिए जाएंगे। 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News