जारी हुई रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट, जानें कौनसे जोन में है आपका जिला

नई दिल्ली/भोपाल| कोरोना वायरस (Corona Virus) महामहारी ने देश भर में कोहराम मचाया है| इसकी चपेट में देश का लगभग हर हिस्सा आ चुका है| केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की ताजा लिस्ट जारी कर दी है। लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म हो रही है। सरकार Red, Orange, Green Zone के हिसाब से ही छूट देगी।

सरकार ने देश के जिलों को कोरोना वायरस के खतरे के आधार पर जोन में बांट दिया है। जिन जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा बिल्कुल कम है, वे ग्रीन जोन (Green Zone) में हैं। कोरोना के केस वाले लेकिन अब कम जोखिम वाले जिले ऑरेंज जोन (Orange Zone) में हैं और वायरस के हॉटस्पॉट्स वाले जिले रेड जोन (Red Zone) में हैं। सबसे ज्यादा रेड जोन उत्तर प्रदेश (19) में हैं। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में कुल 9 जिले रेड जोन में शामिल है, वहीं 19 जिले ऑरेंज जोन में शामिल किए गए हैं और 24 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News