#LOCKDOWN-3 : ग्रीन जोन को मिलेगी रियायत, संक्रमित क्षेत्रों में जारी रहेगी सख्ती

भोपाल| केंद्र सरकार (central government) द्वारा देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) को दो सप्ताह आगे बढ़ाने के फैसले के बाद अब मध्य प्रदेश में भी केंद्र की गाइडलाइन को अमल में लाया जाएगा| ग्रीन और ऑरेंज जोन के जिलों में राहत दी जायेगी| वहीं रेड जोन में पाबंदियां जारी रहेंगी| कुछ गतिविधियां सभी जिलों में बंद रहेंगी, अंतर्राजीय बसें अभी नहीं चलेंगी, स्कूल कालेज, होटल, मॉल बंद रहेंगे| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा संक्रमित क्षेत्रों में पूरी सख्ती की जाए तथा अन्य क्षेत्रों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन (Guideline) अनुसार छूट दी जाए। सीएम ने कहा कि ग्रीन जोन के जिलों में सामान्य गतिविधि शुरू करना जरूरी, ताकि लोगों की रोजी-रोटी चलती रहे। सीएम ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं लॉक डाउन के नियमों के पालन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की|

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 4 मई से लॉक डाउन बढ़ाए जाने तथा इस दौरान दी जाने वाली विभिन्न रियायतों के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। विशेष परिस्थिति में कलेक्टर अपने जिले में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर आवश्यक निर्णय ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार रेड एवं ऑरेंज जोन के जिलों में संक्रमित क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण कर लिया जाए। इस संबंध में कलेक्टर आगामी दो-तीन दिन में कार्यवाही सुनिश्चित कर लें। अनावश्यक क्षेत्रों को संक्रमित क्षेत्र में शामिल ना किया जाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News