दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

भोपाल| लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को सरकार (madhya pradesh government) वापस ला रही है| बस और स्पेशल ट्रैन के माध्यम से अब तक पचास हजार श्रमिक अपने राज्य लौट चुके हैं| अब मजदूरों की सहायता के लिए सरकार ने टोल-फ्री नंबर (Toll Free Number) जारी किया है| जिस पर वे अपना रजिस्ट्रशन करा सकेंगे|

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने बताया है कि प्रदेश के बाहर फँसे श्रमिक, जो मध्यप्रदेश अपने घर आना चाहते हैं, वे स्टेट कंट्रोल-रूम के फोन नम्बर 0755-2411180 पर पंजीयन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, http://mapit.gov.in/covid-19 पर भी पंजीयन करवा सकते हैं। यह टेलीफोन नम्बर केवल मध्यप्रदेश के बाहर फँसे श्रमिकों के पंजीयन के लिये है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News