इंदौर सांसद के घर के करीब पहुंचा कोरोना, पड़ोस में रहने वाली 2 बहने पॉजिटिव

इंदौर।आकाश धोलपुरे।

एक तरफ कोरोना का कहर इंदौर में बदस्तूर जारी है और अब कोरोना वायरस का संक्रमण नए क्षेत्रो में फैल रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को आई रिपोर्ट के मुताबिक शहर में 43 नए पॉजिटिव केस सामने आए है जिसके चलते अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1654 तक जा पहुंची है। इधर, कोरोना से जुड़े नए मामले अब, शहर के पाश इलाको से भी सामने आ रहे है। जानकारी के मुताबिक इंदौर के उत्कर्ष विहार मनीषपूरी कालोनी मे रहने वाली 2 बहने कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिस क्षेत्र में ये पॉजिटिव मामले सामने आए है उस क्षेत्र में इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी का निवास है। उनके निवास से कुछ ही कदमो की दूरी पर पॉजिटिव केस मिले है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक दोनों बहनों के पॉजिटिव होने की आधिकारिक पुष्टि नही की है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बहन जो कि 1 माह पूर्व हैदराबाद से लौटी थी वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद दूसरी बहन मे भी लक्षण आने की बात सामने आ रही है। वही जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दोनों बहनों के परिजनों को भी क्वारेंटाइन किये जाने की तैयारी है। बता दे कि इंदौर में सांसद शंकर लालवानी के घर के करीब रहने वाले परिवार के सदस्यों के संक्रमित मामले की बात जब सामने आई तो हरकत में आये प्रशासन ने मेडिकल टीम को तुरंत क्षेत्र में भेज दिया हालांकि अब तक अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News