पान की पीक सड़क पर थूकना पड़ा ढाई हजार का

भोपाल। आदत से मजबूर दूध वाले को सड़क पर धूकना पड़ गया 2500 का….. सुनकर थोडे हैरान हो गए होंगे आप…दरअसल शहर के जहांगीराबाद इलाके के जोन 8 के वार्ड 34 इलाके में शफीक नाम के व्यक्ति द्वारा थूकने पर निगम ने स्पॉट फाइन (Spot Fine) की कार्रवाई की है| शफीक ने सड़क पर जाते समय पान की पीक बिना कुछ सोचे थूक दी| जिसके बाद वहां मौजूद नगर निगम के एएचओ अजय श्रवण ने उस दूध वाले की क्लास लगा दी| अजय श्रवण ने शफीक को सभी के सामने ना केवल फटकार लगाई बल्कि उससे उसका थूका हुआ भी साफ कराया| इतना ही नहीं मौके पर निगम की तरफ से चालानी कार्रवाही करते हुए 2500 हजार का स्पॉट फाइन भी किया गया|

गौरतलब है कि जहांगीराबाद (Jahangirabad) फिलहाल भोपाल (Bhopal) के सबसे ज्यादा संक्रमित कोरोना मरीजों का गढ बना हुआ है| वहां से अब तक 141 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं| उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही इस इलाके में करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News